Chhattisgarh
CG News: रायपुर में चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे कार सवार…
रायपुर : रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना मोवा कूल होम के पास घटित हुई, जिसमें कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटनास्थल पर प्रतिक्रिया
Fire Accident: आग लगने के तुरंत बाद, कार में सवार चारों लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया और मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कार पूरी तरह जल चुकी थी और इसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस की प्रतिक्रिया
Fire Accident: पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा है कि वे घटना की पूरी जांच करेंगे। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही पलों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।