CG News : डीआरजी जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त…
दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार में नक्सलियों की उपस्थिति और शहीद सप्ताह के आयोजन की सूचना मिलने पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स ने एक सघन गश्त सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान फोर्स को कोसलनार ग्राम के उत्तर दिशा में एक टेंट और नक्सल स्मारक दिखाई दिया, जिसे माओवादियों ने अपने मारे गए साथी सतीश की याद में बनाया था। इसके चारों ओर शहीद सप्ताह के आयोजन की तैयारी की गई थी।
CG News : बता दें कि जवानों ने आसपास के इलाके में सघन सर्च किया और नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद सर्च अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम वापस लौटी। इस अभियान में जवानों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है, जिससे शहीद सप्ताह के आयोजन पर रोक लग गई है।
CG News : डीआरजी बस्तर फाइटर्स की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जवान नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से मोर्चा संभाल रहे हैं और उनके किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। इस अभियान ने नक्सलियों के मनोबल को तोड़ा है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।