CG News: डायरिया का प्रकोप: एक ही गांव के 35 से ज्यादा मरीज पहुंचे अस्पताल…
बलौदाबाजार: मौसम के बदलते मिजाज ने ग्रामीण इलाकों में अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण डायरिया, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियाँ फैलने लगी हैं। बच्चों पर इस मौसम की मार ज्यादा पड़ रही है। बलौदा बाजार के पलारी तहसील के ग्राम बालौदी में गंदगी, दूषित पानी और अशुद्ध खानपान के कारण 50 से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें से 19 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में ही इलाज के लिए पहुंचे, जबकि कई मरीज जिला अस्पताल और रायपुर में रिफर किए गए हैं।
बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी महिश्वर सहित स्वास्थ्य दल ग्राम बालौदी पहुंचे हैं। उन्होंने डायरिया पीड़ित पालेंद्र कुमार के घर से शुरू करके पूरे गांव की हालत का जायजा लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि डायरिया जैसी बीमारी के प्रकोप में शादी विवाह सीजन का भी एक बड़ा हिस्सा है, जिससे यह बीमारी और भी फैलती है।
पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। वहां के डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दो दिनों से ओपीडी में 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें से 25 से 30 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं, जबकि बच्चों को डायरिया की शिकायत पर भर्ती किया जा रहा है। साथ ही, वायरल बुखार, जुकाम, खांसी और अन्य बीमारियों के मरीज भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
ग्राम बलौदी में भी डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। उन्हें अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि कुसमी में भी इसी समस्या का सामना किया जा रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि शादी विवाह सीजन के चलते गांव से बाहर जाने वाले लोगों ने अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखा, जिससे बीमारी फैल गई है।