छत्तीसगढ़आयोजनकार्यक्रमकार्यालयटूर्नामेंटन्यूज़रायपुररायपुर

जुजित्सु जूनियर नेशनल चैंपियनशिप : छत्तीसगढ़ से कुल 5 गोल्ड , 12 सिल्वर , 18 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए

रायपुर, 04 अप्रेल 2024 | जुजित्सु जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 29 मार्च से 2 अप्रैल तक लखनऊ (उ.प्र) में आयोजित कराई गई । छत्तीसगढ़ से कुल 5 गोल्ड , 12 सिल्वर , 18 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए , रायपुर से कुल 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे 5 ब्रॉन्ज एवं 1 सिल्वर प्राप्त हुआ ।


खिलाड़ी मेडल

  1. हिमांशु मारकंडे = सिल्वर(ne-waza)
  2. दीपशिखा तिवारी = ब्रॉन्ज(newaza),
    ब्रॉन्ज(fighting)
  3. रूपाली साहू = ब्रॉन्ज(fighting)
  4. कुबेर साहू = ब्रॉन्ज(fighting)
  5. मयंक साहू= ब्रॉन्ज(fighting)

पदक प्राप्त खिलाड़ियों का जुजित्सु इंडिया कैंप लगेगा जिसमे चयन होकर वो साउथ एशियन टूर्नामेंट में प्रतिनिधत्व करेंगे । रायपुर के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए छत्तीसगढ़ के संरक्षक आरिफ शैख (IPS), छ.ग सचिव राणा अजय सिंह , रायपुर कोषाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर , रायपुर सचिव सूरज वर्मा ने सभी पदक विजेता को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button