CG Crime: चोरी की दोपहिया वाहन को बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, दो युवक गिरफ्तार…
रायपुर। शहर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस के टीम ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो युवकों के पास से चोरी की 14 दोपहिया वाहन जब्त किया है।
Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गली नंबर 4 निरंकारी भवन निवासी निशा नत्थानी 35 वर्ष ने राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत की थी कि उसकी स्कूटी को अज्ञात चोर ने पार कर दी है। जिससे पुलिस के टीम ने अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर फल मंडी के पीछे दोपहिया बेचने के लिए ग्राहक तलाशते आरोपी टोपेश्वर साहू उर्फ संजू 28 वर्ष व जितेन्द्र निषाद 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों मिलकर विगत 5- 6 महीनों से शहर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र, बुढा तालाब रायपुर, मोवा पंडरी कपडा मार्केट, कटोरा तालाब, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर के पास एवं अन्य जगहों से अपने पास रखे मास्टर चाबी से वाहन चालू कर एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, पल्सर, हीरों होडा स्पेलेडर, होडा साईन को चोरी करना स्वीकार किये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 14 नग मोटर सायकल एवं एक्टीवा वाहन जब्त किया है।