CG Crime: पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया हमला, इस वजह से दिया अंजाम…
भिलाई: भिलाई उतई थाना क्षेत्र एक सनकी बुजुर्ग पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है उतई पुलिस ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की घटना है।
Bhilai Murder: ग्राम मर्रा निवासी आरोपी पति गोपी यादव (60 वर्ष) और पत्नी शकुन यादव (55 वर्ष) दोनों जमीन पर दरी डालकर सोए थे। आधी रात को गोपी उठा और कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया उसकी पत्नी ने वहीं दम तोड़ दिया एकलौता बेटा और बेटी उतई पुलिस ने बताया कि आरोपी पति गोपी का एक लड़क और लड़की है।
Bhilai Murder: दोनों की शादी हो गई है। प्राथमिक पूछताछ में गोपी यादव ने बताया कि पत्नी और बेटा मिलकर उसे मारना चाहते थे। इसलिए उसे मार दिया पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात की घटना है कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।