CG Crime : दोहरा हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ब्लैकमेल से परेशान होकर वारदात को दिया अंजाम…

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र ग्राम भरदा में हुए दोहरा हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी ने ही मां-बेटी की हत्या कर शव को मिट्टी तेल डालकर जलाया था।
CG Crime : मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मां संतोषी 44 वर्ष उसकी पुत्री ममता 16 वर्ष की लाश उनके ही घर में पड़ी मिली थी। एसपी ने बताया कि आरोपी का मृतिका महिला से अवैध संबंध था। महिला युवक पर पैसे लेने का दबाव बना रही थी। महिला लगातार युवक को ब्लैकमेल कर रही थी। ब्लैकमेल से परेशान होकर युवक ने घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी को मौत के घाट उतारा था। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया था।

CG Crime : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में ही रहने वाला आरोपी दिलहरण कश्यप 35 वर्ष का मृतिका के साथ अवैध संबंध था। जिससे पुलिस ने दिलहरण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो आरोपी ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर ब्लेकमैल करते हुए पैसे का दबाव बना रही थी और घटना के दिन भी उसी को लेकर दोनों में बहस हुआ और रात में मिलने की बात कर आरोपी 10 बजे रात को पीछे बाड़ी के रास्ते अंदर गया और फिर महिला के साथ किचन में बातचीत की।
CG Crime : इसी बीच दोनों में बहस हुई और आरोपी महिला के घर में रखे टंगिया से उसके सिर पर वार कर गिरा दिया। बहस सुनकर मृतिका की लड़की ममता आई तो उसे भी टंगिया से मारकर गिराया और फिर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर भाग गया। मामले में पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर लिया है।