
मुख्यमंत्री बघेल आज ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ करेंगे ।प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों तथा चार शहर में कोचिंग सेंटर का शुभारंभ होगा।

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं कोरबा में कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी।कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग मिलेगी.चयन के लिए कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य।ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टीट्यूट निःशुल्क कोचिंग देगा।एमओयू पर आज हस्ताक्षर होंगे।