CancerChhattisgarhNationalRaipur

कैंसर इलाज हुआ कैशलेस: आयुष्मान भारत के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ AOI रायपुर

 

रायपुर: BCR सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में संचालित AOI रायपुर को अब आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत सूचीबद्ध कर लिया गया है। यह छत्तीसगढ़ के मरीजों के लिए सुलभ, किफायती और समग्र कैंसर उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस सूचीबद्धता के साथ अब AOI रायपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कैशलेस कैंसर उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके अंतर्गत कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, ऑनको-सर्जरी एवं न्यूक्लियर मेडिसिन जैसी अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मरीज बिना किसी आर्थिक बाधा के समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर डॉ. हृषिकेश फाटे, जोनल डायरेक्टर – महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़, CTSI ग्रुप, ने कहा,

“आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध होना हमारी उस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसके तहत हम उन्नत कैंसर उपचार को सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। AOI रायपुर में हम मरीजों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मानकीकृत और तकनीक-संचालित ऑन्कोलॉजी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।”

श्री नागेश शिंदे, फैसिलिटी डायरेक्टर, AOI रायपुर, BCR सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ने कहा,

“इस सूचीबद्धता से उन मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा जो उपचार की लागत के कारण इलाज में देरी करते हैं। हमारा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निर्बाध और प्रभावी कैंसर उपचार प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

एम्पैनलमेंट के क्लिनिकल लाभों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. अशुतोष दास शर्मा, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, ने कहा,

“आयुष्मान भारत के तहत रेडिएशन थेरेपी उपलब्ध होने से मरीज बिना आर्थिक देरी के समय पर इलाज शुरू कर सकेंगे, जिससे उपचार के बेहतर परिणाम सुनिश्चित होंगे।”

डॉ. Susheel Kumar Yeshala, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, ने कहा,

“आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कीमोथेरेपी उपलब्ध होने से मरीज प्रमाण-आधारित कैंसर उपचार बिना किसी रुकावट के जारी रख सकेंगे। हमारा फोकस सुरक्षित, प्रोटोकॉल-आधारित और व्यक्तिगत उपचार पर है।”

कैंसर उपचार में सर्जरी की भूमिका को रेखांकित करते हुए डॉ. सौरभ जैन, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, ने कहा,

“आयुष्मान भारत के तहत ऑनको-सर्जरी की सुविधा मिलने से कैंसर का समय पर और निर्णायक इलाज संभव होगा, जो मरीजों की जीवन गुणवत्ता और जीवन प्रत्याशा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

उन्नत जांच एवं उपचार पर बोलते हुए डॉ. मौलिश रेड्डी, न्यूक्लियर मेडिसिन कंसल्टेंट, ने कहा,

“कैंसर की सटीक पहचान और स्टेजिंग में न्यूक्लियर मेडिसिन की अहम भूमिका होती है। इस एम्पैनलमेंट से अब अधिक मरीज उन्नत न्यूक्लियर मेडिसिन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।”

श्री अमरजीत सिंह सलूजा, डायरेक्टर – BCR सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, AOI, ने कहा,

“उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं और किफायती इलाज के बीच की दूरी को कम करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। आयुष्मान भारत में AOI रायपुर का सूचीबद्ध होना समावेशी और मरीज-केंद्रित कैंसर केयर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

AOI रायपुर, BCR सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बहुविषयक (मल्टीडिसिप्लिनरी) दृष्टिकोण के साथ कैंसर उपचार सेवाओं को लगातार सशक्त बना रहा है और क्षेत्र में समग्र कैंसर केयर के लिए एक भरोसेमंद केंद्र के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button