जनसंपर्क कर भाजपा नेताओं ने शासन की योजनाओं का किया बखान, दुर्ग में विजय बघेल को जिताने का किया आह्वान
बालोद , 4 मई 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफ़ी संजीदा होकर जनसंपर्क कर रही है। रबालोद जिले के भाजपा नेतागण लगातार गाँव गाँव घूमकर जनमानस के बीच उपस्थिति प्रदान कर रहे हैं और शासन की योजनाओं का बखान कर दुर्ग लोकसभा चुनाव में पुनः विजय बघेल को जिताने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह जन जन से कर रहे हैं।
जनसंपर्क की कड़ी में बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पाटन क्षेत्र के ग्राम खोला पहुँचे। अपने संबोधन में भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आजादी के 70 साल भी मूलभूत अवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही थी। देश को खुले में शौच से मुक्ति के लिए घर घर शौचालय निर्माण , प्रधानमंत्री आवास , जल जीवन मिशन, 3100 रूपये धान का समर्थन मूल्य, महतारी वंदन, दो साल का बोनस सहित अनेक योजनाओं से भाजपा सरकार छग की जनता का विकास और अमूलचूल परिवर्तन कर रही है। अब आवश्यकता है तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर भारत को फिर से विकास पथ पर अग्रसर करें, इसके लिए दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को भारी मतों से विजयी बनाएं।
आप सभी मिलकर अबकी बार 400 पार के नारे के संकल्प को पूरा करने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर नारद साहू कमलेश साहू आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।