

गोरखपुर।उत्तरप्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के संसाद रवि किशन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के काजल निषाद को करारी शिकस्त दी है। बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के रवि किशन लास्ट राउंड में 81029 वोटों से आगे चल रहे थे। रवि किशन को जहां 496632 वोट मिले हैं, तो वहीं सपा की काजल निषाद को 415603 वोट ही मिल पाए थे। हालांकि, उन्होंने कितने वोटों से काजल को हराया है, इसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ पाया है।