अग्रवाल समाज AGRATHON 2.0 द्वारा दौड़ लगाकर जयंती महोत्सव का आग़ाज़, फिट रहने के साथ महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का किया विरोध…

रायपुर में अग्रवाल समाज ने AGRATHON 2.0 दौड़ का आयोजन कर अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस के साथ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। “स्टॉप वॉयलेंस अगेंस्ट वोमेंस” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के मरीन ड्राइव पर ज़ुम्बा डांस से हुई। इसके बाद, 5 किलोमीटर की दौड़ की शुरुआत तेलिबांधा तालाब मरीन ड्राइव से हुई और यह दौड़ केनाल लिंकिंग रोड से पंडरी तिराहा होते हुए वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में एम्स के कार्यपालक निदेशक और सीईओ सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज के एकजुट विरोध की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि एडीजी डीजीजीआई जीएसटी इंटेलिजेंस श्री विनोद अग्रवाल ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित दौड़ के महत्व को बताया और फिटनेस की महत्वता पर बल दिया।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए है। अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण पर जोर दिया, और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के प्रेरणादायक शब्द दिए।

प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और आयुष मुरारका ने बंसल मेटेलिक्स के सुमित बंसल, अंकुर बंसल, नीतेश जैन और मारुति सेल्स के रमेश पटेल के विशेष सहयोग का उल्लेख किया, साथ ही अग्रवाल हॉस्पिटल की टीम की उपस्थिति को भी सराहा।

कार्यक्रम में एम्स की डीन डॉ. सरिता अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस पहल के उद्देश्य को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैलाश मुरारका, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, युवा मंडल सहलाकर सुभाष अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका, महामंत्री ममता अग्रवाल और युवा मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

विजेताओं को कुल एक लाख पचास हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। ओपन कैटेगरी में पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार ने पहला, दिव्यांश तोमर ने दूसरा और बिकम कुमार साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में गरिमा यादव ने पहला, रुक्मणी साहू ने दूसरा और प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अग्रवाल कैटेगरी में पुरुष वर्ग में हरिओम अग्रवाल ने पहला और हेमंत अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में स्वाति गोयल ने पहला और लावण्या जिंदल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर सिटीज़न वर्ग में गुलज़ारी लाल चंद्राकर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
