भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाला

नई दिल्ली. भाजपा के दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस आशय का पत्र शुक्रवार को जारी किया.
दो दिन पहले वासु की बेटी के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी. जांच में कहानी झूठी निकली. पार्टी के कई नेताओं ने उन पर सवाल उठाए थे. भाजपा ने उनके आचरण और गतिविधियों के आधार पर यह फैसला लिया है.
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई को लेकर दिनभर भाजपा नेताओं में मंथन चलता रहा. बेटी के अपहरण की झूठी कहानी के बाद भाजपा के अधिकांश नेता उन पर कार्रवाई के पक्ष में थे. देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र लिखकर उन्हें निष्काषित कर दिया.
यह था मामला बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि 40 दिन की बच्ची झंडेवालान मंदिर के पास से अपहरण कर ली है. बच्ची की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बच्ची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रुक्कड़ की बेटी है.



