अवैध शराब के साथ आरोपीया कमलेश्वरी बाई भारती निवासी चंण्डी गिरफ्तार
अभनपुर , 01 अप्रैल 2024 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी बिकी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करनें निर्देशित किया गया है। इसी कम में दिनांक 31.03.2024 को थाना अभनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंण्डी मे एक महिला अवैध रूप से अपने घर बाडी मे शराब को छिपाकर बिकी करने रखी है जिस पर थाना अभनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम कमलेश्वरी बाई भारती पति भागी भारती उम्र 50 वर्ष साकिन चंण्डी भाटापारा थाना अभनपुर जिला रायपुर का होना बतायी।
आरोपीया द्वारा अपने घर बाडी के जमीन के अन्दर गडडे मे से निकालकर एक प्लास्टिक बोरी में 39 पौवा देशी मदिरा शराब प्रत्येक मे 180 एम. एल. शराब सीलबंद जुमला 7.02 बल्क लीटर किमति 4,290 रू. रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिकी करने के संबध में आरोपीया कमलेश्वरी बाई भारती से वैद्य दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यो को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपीया कमलेश्वरी बाई भारती को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर आरोपीया के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर थाना अभनपुर में अपराध कमांक 152/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।