NewsChhattisgarhNational
मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू का नाम आया सामने, मोद 3.0 में इन मंत्रियों के पास शपथ के लिए आए फोन

नयी दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। पीएम मदी के साथ 50-55 सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभावना है, जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास पार्टी की ओर से फोन भी पहुंच गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया था।
Modi Cabinet: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू का नाम फाइनल माना जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को दिल्ली से फ़ोन भी आया है.