कलेक्टरकार्यालयछत्तीसगढ़न्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकरायपुररायपुर

“आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब के विरूध्द मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर , 3 अप्रेल 2024 | थाना- मस्तूरी जिला -बिलासपुर (छ. ग.)
अप.क्र. – 165/2024 धारा 34 (2) आब. एक्ट
• आरोपी के कब्जे से 150 लीटर महुआ शराब कीमती 15000 रूपये किया गया जप्त
• आरेापी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

नाम आरोपी 01. राम कुमार धनुहार पिता स्व रामेश्वर उम्र 20 साल साकिन ग्राम भिलाई थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है।

दिनॉक 02.04.2024 को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के कुशल निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार (मुख्यालय) जिला बिलासपुर के मार्ग दर्शन में घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी राम कुमार धनुहार पिता स्व रामेश्वर उम्र 20 साल साकिन ग्राम भिलाई थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के कब्जे से 10 अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में 15-15 लीटर भरा कुल 150 लीटर c कीमती 15000 रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनॉक 02.04.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में उप निरी रामनरेश यादव, हेमंत पाटले प्र.आर., तेज कुमार रात्रे आरक्षक संतोष पाटेल आरक्षक रामस्नेही साहू का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button