रायपुर ,3 अप्रेल 2024 | दिनांक 1 अप्रैल 2024 को पीड़िता अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना दिनांक 30 मार्च 2024 को शाम 5:30 बजे बाड़ी से काम करके घर वापस जा रही थी कि मोहल्ले की महिला के साथ समीया माता मंदिर लोकेश साहू के घर के पास पहुंचे थे कि उसी समय गिरधारी पटेल शराब के नशे में आया और रास्ता रोक कर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज करते हुए गलत नीयत से देखते हुए तुम्हारा बलात्कार कर दूंगा एवं जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते हुए पीड़िता के दुपट्टा को खींचने लगा गिरधारी पटेल से अपने दुपट्टा को छुड़ाकर डर कर जोर से
आवाज देकर अपनी जान बचाने के लिए भागी हू रिपोर्ट पर अपराध धारा 341, 294, 506 354ख भादवी दिनांक 01/04/2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी गिरधारी पटेल के विरुद्ध गिरफ्तारी योग्य साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 02/04/2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है
आरोपी गिरधारी पटेल थाना आरंग का गुंडा बदमाश भी है जिनके विरुद्ध थाना आरंग में 15 से अधिक मारपीट लड़ाई झगड़ा एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे अपराध पंजीबद हैं