बसंत पंचमी पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन करेगा सरस्वती पूजन, बच्चों के लिए मंत्रों की प्रतियोगिता रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के द्वारा बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के साथ मंत्र एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आठ से पंद्रह साल के बच्चों द्वारा मंत्र एवं स्लोगन बोला जाएगा। कार्यक्रम में “बसंत का त्योहार और सरस्वती पूजन” का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकें मुख्य आयोजक अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल है।
कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए प्रदेश महामंत्री कविता सोनी ने बताया कि “14 फरवरी 2024 को बुधवार की शाम 4 से 6 बजे तक यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न मंत्रों का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चों में धार्मिक भावनाओं के साथ ही देश प्रेम की भावना भी जागृत हो। कार्यक्रम का आयोजन VIP रोड स्थित राम मंदिर में किया जा रहा है, जो पूर्णता निशुल्क है। श्रेष्ठ तीन बच्चों का चयन कर उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।”