श्री मंगलमय वेलफेयर सोसायटी नें आज महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान चलाया

पार्षद उर्मिला साहू जी की उपस्थिति में ठक्कर बाबा वार्ड क्रंमाक 17 बच्चो के गार्डन में वृक्षारोपण कराया गया |
गुढ़ियारी 14 जुलाई 2025 – प्रक्रति सरंक्षण के प्रति अपनी प्रतिबध्दता को दर्शाते हुऐ, श्री मंगलमय वेलफेयर सोसायटी नें आज महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान चलाया | यह पहल न केवल गुढ़ियारी रायपुर की हरित भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन – जागरूकता का भी प्रतीक है |
श्री मंगलमय वेलफेयर सोसायटी नें बच्चो के द्वारा वृक्षारोपण कराया क्यूकि छोटे बच्चे आने वाले समय के भविष्य है यह बच्चे मंगलमय वेलफेयर सोसायटी के है जिनकी हनुमान चालीसा की पाठशाला है| वृक्ष प्राणियो का वास्तविक मित्र है यही कारण है कि हमारे पूर्वजो नें वृक्षो की सेवा और पूजा करने को कहा है | उन्होने कहा है कि प्रक्रति की रक्षा करना और आने वाली पीढ़ियो के लिए हरा – भरा भविष्य सुनिष्क्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है| यह कार्यक्रम सावन के पावन माह पर किया गया |
उपस्थिति गणमान्य व्यक्ति
श्री मंगलमय वेलफेयर सोसायटी की (अध्यक्ष) प्रिया सिंह नें सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति, समाज सेवको एवं बच्चो का आभार व्यक्त किया | जिनमे (सचिव) पूनम मेश्राम
(कोषाध्यक्ष) अमित सिंह जी एंव सभी संस्था के सदस्य गण – सुनैना, मनीषा शर्मा, कौशल्या, प्रगति शर्मा, अनिता साहू, पलक साहू, अंकिता सिंह, लतेशवरी चौहान, मुस्कान गौतम, वंश चौहान, प्राणी चौहान, रेखा राहंगडाले, रूचि का शर्मा, प्रिंस टेम्भरे, डाली, धनश्री, नीशू, कान्हा, डिम्पी, मान्सी, नव्या, आरूश, अनुज, अर्नव, मानवी, नीहू, रशमी, निधि, वेदिका, संध्या तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे |