एक कदम हरियाली की ओर” रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस और रोटरी ग्रेटर

“एक कदम हरियाली की ओर”
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस और रोटरी ग्रेटर रायपुर द्वारा शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की एक अभिनव पहल की गई है।
इस मुहिम के तहत क्लब ने निःशुल्क 500 पौधों का वितरण किया, जिन्हें कॉलोनी व सोसाइटी के लोगों ने अपने घरों, फार्म हाउस और आसपास के क्षेत्रों में रोपित किया।*
वृक्षारोपण अभियान 12 जुलाई से 18 जुलाई तक जारी रहेगा।
इस प्रयास को सफल बनाने में कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष राॅट रितेश जिंदल, रोटरी ऐलिगेंस क्लब की फाउंडर राॅट मनीषा अग्रवाल, प्रेसिडेंट राॅट नीरू अग्रवाल, सेक्रेटरी राॅट तनुश्री अग्रवाल, चेयरपर्सन रॉट अंशु छाबड़ा का विशेष योगदान रहा। क्लब का संदेश है जब वातावरण शुद्ध रहेगा, तभी मनुष्य का शरीर भी स्वस्थ रहेगा। इसीलिए वृक्षारोपण केवल दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।इस अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस और रोटरी ग्रेटर की टीम शहरभर में भ्रमण कर लोगों को पौधे वितरित कर रही है और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैला रही है। आइए, हम सब मिलकर इस मुहिम मे शामिल होकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखें।
—