हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करती गोल बाजार टीआई, व्यापारी से जबरन दुकान खाली करवाई
रायपुर: राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र में तैनात थानाप्रभारी अर्चना धुरंधर पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए, एक व्यापारी से उसकी दुकान जबरन खाली करवा दी। यह मामला शास्त्री मार्केट का है, जहां हरीश गंगवानी नामक आलू-प्याज व्यापारी को अपनी दुकान से बाहर करने का प्रयास किया गया।
पीड़ित व्यापारी हरीश गंगवानी ने बताया कि उन्होंने यह दुकान सन 2000 के आसपास खरीदी थी, लेकिन अब उनके द्वारा दुकान बेचने वाली की भतीजे और कुछ गुंडों के साथ मिलकर गोल बाजार थाना प्रभारी ने इस दुकान को जबरन खाली कराने की कोशिश की। यह मामला पहले से ही हाईकोर्ट में लंबित है, और कोर्ट ने मामले में कोई फैसला नहीं सुनाया है, फिर भी पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप किया जा रहा है, जो कानूनन अवैध है।
हरीश गंगवानी ने बताया कि पहले भी उन पर पांच बार हमले हो चुके हैं, जिनकी शिकायत गोल बाजार थाना में की गई थी। इसके बावजूद उनके खिलाफ हमले जारी हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि जब मामला कोर्ट में चल रहा है, तो पुलिस को इस तरह का हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।
वहीं, पीड़ित ने यह भी कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक उनकी दुकान को जबरन खाली कराना कानून के खिलाफ है। उनका कहना था कि इस तरह के घटनाक्रम से उन्हें शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह की हानि हो रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस विभाग और प्रशासन इस गंभीर मामले में कोई ठोस कार्रवाई करेगा? या फिर उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाएगा? मामले में जनता की नजरें अब प्रशासन की ओर हैं, जो इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।