Chhattisgarh

बस्तर चेंबर चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए “घड़ी छाप के अशोक लुंकड़” को मिल रहा है व्यापारियों का अपार समर्थन…

जगदलपुर।बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2024 का चुनाव आगामी शनिवार 31अगस्त को होना निर्धारित किया गया है। जिसमें बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक लुंकड़ को चुनाव चिन्ह “घड़ी” छाप मिला है,

श्री लुंकड़ के साथ उनके समर्थक व्यापारियों की अनेक टीम बस्तर संभाग के सभी जिलों में सघन जनसंपर्क कर बस्तर चेम्बर चुनाव में उपाध्यक्ष वरिष्ठ पद के उम्मीदवार अशोक लुंकड़ को चुनाव चिन्ह “घड़ी” छाप पर मुहर लगा कर भरी मतों विजयी बनाने की निवेदन कर रहे हैं.

जिसमें सभी जिलों के व्यापारी  भाइयों का भरपूर साथ समर्थन एवं स्नेह मिल रहा है। वहीं आपको बता दें कि बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक लुंकड़ ने अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर व्यापारी साथियों से निवेदन किया है कि, इतिहास साक्षी है अकेले ही शुरुवात करने वालों ने रचा था,  इतिहास,.. जी हाँ महात्मा गांधी ने बदलाव व क्रांति की शुरुआत अकेले ही एक लक्ष्य को निर्धारित करके की थी।

वैसे ही मैं चेम्बर में एक लक्ष्य को लेकर बदलाव व परिवर्तन लाना चाहता हूँ, मेरे इस ईमानदार लक्ष्य में साथ देकर,, आइये हम करें एक बेहतर व्यापारिक संस्था का निर्माण। क्योंकि अब वक्त है बदलाव का, अब मैं बनूंगा चेम्बर की आवाज़ समय है बदलाव का समय है परिवर्तन का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button