Bilaspur News : फर्जी क्राइमब्रांच की टीम ने पुजारी के यहां मारा छापा, रूपयों से भरी पेटी ले उड़े…

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में काली मंदिर के पुजारी के घर फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर 1 करोड़ 30 लाख रुपए से भरी पेटी उठाकर ले गए। घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
Bilaspur News : बता दें कि पुजारी कृष्ण कुमार मिश्र अपने काली मंदिर में सेवक के रूप में काम करते हैं और साथ ही पूजा पाठ से जुड़े कार्यों के लिए वे अन्य गांव में भी जाते हैं। बताया जाता है कि कृष्ण कुमार अपने काम के सिलसिले में 11 अगस्त को राजनांदगांव के करीब मुंदेला गांव गए हुए थे। इस दौरान 13 अगस्त को उन्हे घर से फोन आया कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच के नाम पर घुस गए और घर में किसी परिचित विद्या प्रकाश पाण्डे की रखी पेटी को उठा ले गए।

Bilaspur News : पुजारी ने बताया कि 2 लेडिस और 4 पुरुषों ने मिलकर घर में मौजूद उनकी पत्नी, भाभी और परिजनों को पकड़ कर रोके रखा और सामने रखे पेटी को तोड़ा और फिर दो लोग मिलकर पेटी को उठा ले गए। घटना की जानकारी उन्होंने अपने परिचित को दी तो उन्होंने जानकारी दी की पेटी में उनके जमीन को बेचने पर मिले 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखे थे। जिसके बाद पुजारी ने घटना की शिकायत पुलिस में की।
Bilaspur News : पुजारी ने बताया कि सकरी गांव के निवासी परिचित विद्या प्रकाश पांडेय ने उनके घर में पेटी रखवाई थी। पाण्डे ने पुजारी से कहा था कि इस पेटी में कुछ जरूरी सामान है, कुछ दिन में आकर वापिस ले जाउंगा. लेकिन उन्होंने पुजारी को इस बात की कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी थी कि उसमें इतने राशि है। अब घटना की जानकारी मिलने पर इसका खुलासा हुआ है।