Chhattisgarh
Raipur News : रायपुर-हैदराबाद-जगदलपुर रूट पर एलायंस एयर ने बंद की उड़ान सेवाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उड़ान भरने वाली एलायंस एयर ने रायपुर-हैदराबाद-जगदलपुर रूट पर अपनी फ्लाइट सेवाएं बंद कर दी हैं। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशनल कारणों और यात्रियों की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है।

इस रूट पर पहले से ही इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू हो जाने से एलायंस एयर को यात्री नहीं मिल रहे थे। यह सेवा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है।