CG News: युवा एकता मंच ने एनएमडीसी प्रबंधन को सौपा बेरोजगार युवाओं की सूची…
बचेली: एनएमडीसी को विगत दिनांक 09/06/2024 को युवा एकता मंच ने 5 सूत्री मांग रखी थी जिसमे एनएमडीसी प्रबंधन ने जल्द इस पर ध्यान देने का आश्वाशन दिया था । और कुछ दिन पहले ही युवा एकता मंच के मांग आधार पर एनएमडीसी प्रशासन भी ने एनएमडीसी नर्सिंग प्रशिक्षण में हैदराबाद के संबंध में सूचना प्रकाशित की थी जिसमे एनएमडीसी प्रशासन ने स्थानीय युवतियों को प्राथमिकता देने की बात कही है । बाकी अन्य मांगों पर वर्तमान स्थिति को जानने के लिए आज फिर युवा एकता मंच ने एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात की । और युवा एकता मंच ने GM पर्सनल बचेली के समक्ष आस पास के 12 पंचायतों के युवा युवतियों की सूची/बायो डाटा सौपा।
युवा एकता मंच ने एनएमडीसी प्रभावित पंचायतो में बेरोजगार युवाओं का पंजीयन युवा एकता मंच के बैनर तले कराया था ।जिसमे उन्होंने स्थानीय स्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से सीधी भर्ती,नर्सिंग प्रशिक्षण में स्थानीय युवतियों को प्राथमिकता जैसे मांगों को भी अंकित किया था ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एनएमडीसी इस बार 400 से भी अधिक वेकेंसी निकालने वाली है ।
इस अवसर पर युवा एकता मंच के संस्थापक सुजीत कर्मा ने कहा के हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना है इस लिए हम शुरू से स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर लड़ रहे है । अब यदि यहां हमारी मांग नही सुनी गई तो हम हैदराबाद तक कूच करेंगे । वही अध्यक्ष अमित तामो ने एनएमडीसी प्रबंधन से कहा के स्थानीय स्तर के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सीधी भर्ती दिया जाए । और जब तक हमारी मांगों को मान नही लिया जाए तब तक का नोटिफिकेशन का प्रकाशन नही किया जाए । आज का कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष बलराम भास्कर की उपस्थिति में किया गया । जिसमे युवा एकता मंच के पदाधिकारी गण सही जीएम पर्सनल और सीएसआर एनएमडीसी की टीम मौजूद रही ।