CG News : गरियाबंद के कमार आदिवासी बस्ती में साय-साय पहुंची बिजली..

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी कमार बाहुल्य ग्राम भीरालाट में 75 वर्षों के इंतजार के बाद बिजली की रौशनी पहुंच गई है। गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर, नेशनल हाईवे मैनपुर-गरियाबंद मार्ग के किनारे बसे इस ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम भीरालाट के ग्रामीणों के चेहरे पर अब खुशी की चमक है।
CG News : ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है और उन्हें अपने गांव आने का निमंत्रण भी दिया है। इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम जनमन योजना का बड़ा योगदान है, जो विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए संचालित की जा रही है।

CG News : बता दें कि ग्राम भीरालाट में एक महीने पहले बिजली का सर्वे किया गया और पीएम जनमन योजना के तहत एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अब गांव के 15 कमार जनजाति परिवारों को बिजली का कनेक्शन मिल चुका है। एक हफ्ते पहले ट्रायल के बाद, बिजली की आपूर्ति विधिवत शुरू की गई। पहले इस गांव में बिजली की कमी के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती थी और सौर ऊर्जा से केवल एक-डेढ़ घंटे की रोशनी मिलती थी।
CG News : अब बिजली की उपलब्धता से बच्चों की पढ़ाई भी आसान हो गई है और गांव की रातें अब रोशन हो गई हैं। जंगलों के बीच बसे इस गांव में अक्सर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था, खासकर बारिश के मौसम में। अब बिजली की रौशनी मिलने से रात के समय सुरक्षा में भी सुधार हुआ है। वहीं इस गांव के बच्चों को भी अब पढ़ाई के लिए बिजली की रौशनी मिलने से लालटेन से छुटकारा मिल गया है।