झांसी: शादी के फेरों से पहले श्रृंगार करने ब्यूटी पॉर्लर गई युवती की उसके प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अब आरोपी प्रेमी ने भी एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर मुरैना पुलिस निरीक्षण करने पहुंची. जिसके बाद झांसी पुलिस ने दीपक की फोटो देख उसकी पहचान की पुष्टि की. जिसके बाद झांसी पुलिस मुरैना रवाना हो गई है.
बता दें, तिया के ग्राम बरगांय निवासी राजू अहिरवार की पुत्री काजल की शादी चिरगांव में तय हुई थी. जिसके शादी 23-06-2024 रविवार को होनी थी. दुल्हन काजल अपनी सहेलियों के साथ घर के पास स्थित एक ब्यूटी पॉर्लर में तैयार होने पहुंची थी. तभी रात करीब 9:30 को काजल का प्रेमी वहां पहुंच गया और ब्यूटी पार्लर के दरवाजे का कांच तोड़ा काजल बाहर आओ, तुमने हमें धोखा दिया कहकर चिल्लाने लगा.
जैसे ही काजल बाहर आई सिरफिरे आशिक ने काजल को गोली मार दी. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद से पुलिस फरार आरोपी के तलाश में थी. अब आरोपी ने मुरैना के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.