ChhattisgarhNews
CG News: मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

कोण्डागांव: कोण्डागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरगांव में स्थित अभय मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में शुक्रवार की रात अचानक भीषण आग लग गई।
आगलगते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस घटना से मोबाइल दुकान में रखें लाखों रुपए के मोबाइल सहित कई कीमती सामान भी जलकर खाक हो गए हैं।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। पर आग बुझने तक दुकान में रखी लाखो रुपए के सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। आपको बता दे मोबाइल रिपेयरिंग दुकान संचालक का नाम अभय मंडल निवासी बोरगांव बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच फरसगांव पुलिस द्वारा की जा रही है।