CG Crime: दो युवक के सिर पर डंडे से किया था जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

बाराद्वार,, सरहर में 2 युवक के सिर पर हत्या के नियत से डंडे से वारकर फरार हुए आरोपी हेतराम यादव को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है टीआई गगन बाजपेई ने बताया कि जनुलाल साहू पिता स्व विशेषर साहू सरहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 20 मई की रात 8,30 बजे तनुलाल साहू का पुत्र वरुण साहू गांव में अरुण साहू की दुकान के पास खड़ा था
CG News: राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के निवास पर ED की रेड…
इस समय दुकान में हेतराम यादव पहुंचा और वरुण अरुण साहू सुरेश साहू को गाली देने लगा उन्होंने उसे गाली देने से मना कर घर जाने को बोला तो वह वहां से चला गया पर थोड़ी देर बाद फिर से लौटा और डंडे से वरुण साहू के सिर पर वार कर दिया इस पर वरुण साहू जमीन पर गिर गया.
उसके बाद उसने सुरेश के सिर पर वार किया लेकिन डंडा सुरेश के जबड़े पर पडा इसके बाद हेतराम यादव मौके से भाग गया जनुलाल साहू रिपोर्ट पर बाराद्वारा पुलिस ने हेतराम यादव के खिलाफ धारा 294,506,323,307, के तहत केस दर्ज किया जिसके बाद फरार आरोपी की खोज बिन की जा रही थी 29 मई को फरार आरोपी हेतराम यादव पिता पुरवा यादव उर्फ भुरवा 45 साल सरहर को गिरफ्तार कर लिया।