Chhattisgarh
गैस एजेंसी पर प्रशासन का छापा, 44 सिलेंडर जब्त

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में लगातार गैस न मिलने की शिकायतों के आधार पर कलेक्टर केएल.चौहान के निर्देश पर मुख्यालय स्थित बम्लेश्वरी गैस एजेंसी (इंडेन) में बलौदाबाजार एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इस दौरान स्टॉक मिलान में बड़ी संख्या में गडबड़ी मिली है।
घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर भरे एवं खाली के भौतिक सत्यापन में लगभग 356 नग की अनियमितता पाई गई है। इसके अतिरिक्त गैस एजेंसी के गोदाम में डिफेक्टिव (14.2 कि.ग्रा.) के 44 नग सिलेण्डर एवं खाद्व प्रकरण में जब्त किया गया फर्म की सुपुर्दगी में किया गया। विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कंपनीयों का 54 नग (14.2 कि.ग्रा.) का सिलेण्डर भौतिक सत्यापन में प्राप्त हुआ।