Chhattisgarh
CG News: “नगर निगम जोन 2 के द्वारा बाजारों में दुकानों की सफाई का निरीक्षण, 8 दुकानों पर जुर्माना का ऐलान”

रायपुर – “रायपुर नगर निगम जोन 2 के स्वास्थ्य विभाग ने आज जोन 2 के बाजारों में दुकानों की सफाई की अच्छाई का निरीक्षण किया। निगम को साफाई संबंधी जनशिकायतों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यह निरीक्षण किया गया था।

केदार कश्यप का बड़ा बयान- 4 जून 400 पार, छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर भाजपा काबिज
निरीक्षण के दौरान, विभिन्न 8 दुकानों में गंदगी की प्राप्ति हुई और जनशिकायत सही मानी गई। इस पर, जोन 2 के जोन कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देशानुसार,

जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया ने संबंधित 8 दुकानदारों को भविष्य में धीरे-धीरे कठोर कार्यवाही के लिए चेतावनी दी। इसके परिणामस्वरूप, कुल 15200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।”