NewsChhattisgarhअन्या खबरेंछत्तीसगढ़न्यूज़ब्रेकिंगराज्यरायपुर

11 लोकसभा सीटों की 48 विधानसभाओं में 121 सभा कर उप मुख्यमंत्री साव ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया धुआंधार प्रचार

रायपुर, 08 मई 2024। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने देश में तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर धुआंधार प्रचार कर भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है। साव 20 मार्च से 5 मई तक यानी 66 दिनों तक लोकसभा क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों में जनसंपर्क और आमसभा कर भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें। साव ने लोगों से कहा कि, मोदी जी का हाथ मजबूत करने, गरीब मां के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दें।

साव ने 48 विधानसभा के कोने कोने में चुनावी सभाएं की। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 11 सभाएं की। वहीं 66 दिनों में 121 से अधिक आमसभाएं, सामाजिक बैठकें, जनसंपर्क व प्रेस कांफ्रेंस की। महासमुंद, बिलासपुर में चुनाव प्रचार मध्य रात्रि तक भी चली। बता दें कि, उपमुख्यमंत्री ने 11 सीटों पर अधिकतर दौरा कार से तय किया।

उपमुख्यमंत्री के इस मैराथन प्रचार से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना, और पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। भाजपा के वोट देने के लिए लोग तपती दोपहर में भी मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

डिप्टी सीएम साव चुनाव प्रचार के इतर रायपुर निवास में सुबह लोगों की समस्याएं सुनीं। और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। चुनाव प्रचार के दौरान आमजनों से बातचीत जारी रही।

लोरमी में जेपी नड्डा की हुई ऐतिहासिक सभा

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ऐतिहासिक जनसभा हुई। सभा से पहले सुबह जमकर बारिश हुई, इससे कार्यक्रम रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी। कार्यकर्ताओं के हौंसले के चलते कम समय में दोबारा तैयारियां पूरी की गई और मंच पर क्षेत्र वासियों की भारी भीड़ उमड़ी, इसे देखकर जेपी नड्डा जी खुश हुए और रैली की जमकर प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button