ChhattisgarhNewsअन्या खबरेंछत्तीसगढ़न्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकप्रहार अभियानबिलासपुरब्रेकिंगराज्य
थाना बिल्हा में आरोपी के पास से 90 नग देसी प्लेन शराब एवं मोटरसाइकिल की गई जप्त
बिलासपुर, 2 मई 2024 | बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.05.2024 के शाम थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान थाना बिल्हा मुखबिर सूचना पर टीम गठित कर आरोपी भागवत प्रसाद कोसले पिता रामखिलावन कोसले सा. ग्राम परसदा थाना बिला जिला बिलासपुर छ0ग0 को घेराबंदी कर पकडा गया
आरोपी के कब्जे से एक हल्का पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 90 नग देशी प्लेन शराब एवं एक ट्रायसाकल मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BQ 3827 को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।