वरिष्ठ समाजसेवी कुबेर राठी ने समर्थकों संग मनाया भव्य जन्मोत्सव

वरिष्ठ समाजसेवी कुबेर राठी ने समर्थकों संग मनाया भव्य जन्मोत्सव
आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कुबेर राठी जी का जन्मदिवस था, जिसे उन्होंने अपने हजारों समर्थकों और प्रियजनों के साथ बड़े उत्साहपूर्वक मनाया। श्री राठी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लगभग 2500 लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई, जो उनके प्रति लोगों के स्नेह और सम्मान को दर्शाता है।
इस अवसर पर शहर के कई जाने-माने गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में श्री गुरुचरण सिंह होरा, श्री बसंत अग्रवाल, श्री महेंद्र सिंघानिया, श्री कमलेश तिवारी, श्री तुषार चोपड़ा और श्री गोलू गवली शामिल थे। इन सभी ने श्री राठी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
आयोजकों ने बताया कि श्री कुबेर राठी जी की समाजसेवा और परोपकार के कार्यों के चलते ही हजारों की तादात में लोग स्वतःस्फूर्त उनसे मिलने और शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।
अपने प्रशंसकों और समर्थकों का अपार स्नेह देखकर श्री कुबेर राठी जी भावविभोर हो गए। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी का यह प्यार ही मेरी असली ताकत है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपनी समाजसेवा सदा जारी रखूंगा।”



