छत्तीसगढ़
Trending

स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों के हितों की उड़ाई धज्जियां:गिरीश देवांगन

राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन बजरंगपुर नवागांव, बापूटोला ,मोतीपुर ,रामनगर, भंवरमरा, महाराजपुर , भोथीपर नया पुराना में जनसंपर्क करते हुए जनता से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षीय डॉ. रमन सिंह के कुशासित कार्यकाल में किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ जिस प्रकार से अत्याचार और अन्याय किए, उसे जनता देखी है और अत्याचार की पराकाष्ठा तो तब हो गई थी, जब डॉ. रमन सिंह अपने स्वयं के विधानसभा सहित जिले के स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों को शौचालय की राशि 12 हजार मिलने थे , उसे योजना के विपरीत जनता को ना दिलवाकर उस राशि का सीधा गबन करने का काम अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किया। यहां तक जनता को राशि न दिलवाकर सरपंचों को भी अपने इस साजिश का हिस्सा बनाकर सरपंचों को भ्रष्टाचारी कहलवाकर पंचायतीराज व्यवस्था को बदनाम करने का काम किया है। कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 01 बजरंगपुर नवागांव ,वार्ड 02 दीवानटोला, चंदननगर ,वार्ड 03 अंबेडकर चौक ,सुभाष चौक ,गांधी चौक वार्ड 08 गणेश पारा, सतनामी पारा ,शीतला पारा चौकीपारा, गौतम चौक, रामनगर में विराजी माता आदिशक्ति की प्रतिमाओं में पूजा अर्चना करते हुए वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button