साराम-बिहारशरीफ में उपद्रव पर गृहमंत्री का सख्त संदेश

बिहार में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे.
उन्होंने कहा कि समग्र बिहार आज चिंता कर रहा है कि नवादा के बगल में बिहारशरीफ में आग लगी है. सासाराम में आग लगी है. मुझे चिंता हो रही है. वर्ष 2024 में देश में नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत दीजिए. वर्ष 2025 में बिहार में हमारी सरकार बनाएं. हम तुष्टीकरण को नहीं मानते. वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं.
राज्य में ‘बैड’ सरकार शाह ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार बुरी नीयत व नीति वाली है. यह बैड यानी भ्रष्टाचार का बी, अराजकता का ए और दमन का डी वाली सरकार है. इस बैड सरकार को उखाड़ फेंकना है. बिहार के लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों पर भाजपा को जिताने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.
अमित शाह ने दोहराया कि भाजपा को धोखा देने वाले नीतीश को अब कभी पार्टी सहयोगी के रूप में स्वीकार नहीं करेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.
मुस्तैद रहे पुलिस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस से पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हिंसा में मरने वालों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान भी किया. बिहार शरीफ में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर अब तक पुलिस 77 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
हुबली में हिंसा, हावड़ा शांत
पश्चिम बंगाल के हुबली में रविवार शाम को एक बार फिर हिंसा भड़क गई. इसके बाद दो पक्षों के बीच पत्थर चले और आगजनी भी हुई. यहां शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे. उधर, हावड़ा जिले के शिबपुर और काजीपाड़ा इलाके में स्थिति अब सामान्य हो रही है.