वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के खिलाफ नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर जमकर हमला बोला
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने भारत में मुस्लिमों की स्थिति पर पश्चिम देशों को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने नकारात्मक पश्चिमी धारणा का जवाब देते हुए कहा भारत में रहने वाले मुस्लिम समाज की स्थिति पाकिस्तान में रहने वाले मुस्लिमों से बेहतर है.सीतारमण रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने और जी20 के तहत दूसरी वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए वाशिंगटन पहुंचीं थीं.
सोमवार को पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में भारत में निवेश और पूंजी प्रवाह को प्रभावित करने वाली धारणाओं पर सीतारमण ने कहा, मुझे लगता है कि इसका उत्तर उन निवेशकों के पास है जो भारत आ रहे हैं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो निवेश प्राप्त करने में रुचि रखता है, मैं केवल यह कहूंगी कि भारत में क्या हो रहा है, यह देखने के लिए आपको भारत आना चाहिए, न कि उन लोगों की धारणाओं को सुनना चाहिए जो जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं और सिर्फ रिपोर्ट तैयार करते हैं.
पाकिस्तान को लताड़ा
निर्मला सीतारमण ने इस दौरान पाकिस्तान को भी खूब खरीखोटी सुनाई. उन्होंने कहा, खुद को एक इस्लामिक देश घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहा. पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक समूह की संख्या में कमी आई है और यहां तक कि कुछ मुस्लिम संप्रदायों का भी सफाया हो गया है. उन्होंने कहा, मुहाजिरों, शिया और हर दूसरे समूह के खिलाफ हिंसा होती है. जबकि भारत में आप पाएंगे कि मुसलमानों का हर वर्ग अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं.
इस्लामिक देश पाकिस्तान में मुस्लिम परेशान
सीतारमण ने कहा कि भारत में मुस्लिम जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, ‘जैसा ज्यादातर आर्टिकल्स में ये दावा किया जाता है कि भारत में मुसलमानों का जीवन मुश्किलों से भरा हुआ है, अगर इसमें सच्चाई होती तो क्या 1947 के बाद से मुस्लिम आबादी में इजाफा होता.’ उन्होंने कहा कि 1947 में ही पाकिस्तान भी अस्तीत्व में आया लेकिन वहां स्थितियां इसके उलट हैं.
सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान में मुहाजिर (शरणार्थियों), शियाओं और अन्य अल्पसंख्यक लोगों को हिंसा का शिकार होना पड़ा. उनके खिलाफ कठोर फैसले लिए गए लेकिन भारत का मुस्लिम समुदाय बेहतर तरीके से अपना काम कर रहा है.
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा की बात सिर्फ भ्रम
केंद्रीय मंत्री ने उस धारणा को भ्रम बताया जिसमें ये कहा जाता है कि पूरे भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत में कानून लागू करने का अधिकार राज्यों को है और वो सभी चुनी हुई सरकारें हैं. सरकारों को चुनने में मुस्लिम समुदाय भी अहम भूमिका निभाता है और यही सरकारें राज्यों में कानून की व्यवस्था को देखती हैं.
उन्होंने कहा, ‘2014 से आज के बीच, क्या आबादी घटी है, क्या किसी समुदाय विशेष पर बहुत ज्यादा कर्ज है. जो लोग इस तरह के आर्टिकल लिखते हैं, मैं उन्हें भारत आकर चीजों को साबित करने के लिए कहूंगी. वो आएं मैं उनकी मेजबानी करुंगी.