
कोरबा की कोतवाली पुलिस ने उन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने शराब के नशे में एक रेलकर्मी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। रेलकर्मी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया। बताया जा रहा है,कि प्रार्थी सीतामणी हटरी से सब्जी खरीदकर अमरैयापारा स्थित अपने घर जा रहा था तभी आरोपियों ने शराब पीने के लिए उससे पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनके द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया।