छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

रायपुर दक्षिण सीट पर क्या कायम रहेगा भाजपा का दबदबा या कांग्रेस मारेगी इस बार बाजी? जाने इस हाई प्रोफाइल सीट के बारे में

रायपुर। Raipur South Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक ओर भाजपा ने 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी सिर्फ 30 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों का फोकस अब चुनाव प्रचार में है।

2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कई मायनों पर महत्वपूर्ण है। प्रदेश में ऐसे कई हाई प्रोफाइल सीटे हैं। रायपुर शहर की सबसे वीआईपी सीट माने जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रही है। बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से विधायक हैं। बृजमोहन अग्रवाल लगातार यहां से जीत दर्ज करते आए हैं। और इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत है। बृजमोहन अग्रवाल 1990 से अभी तक इस सीट से चुनाव नहीं हारे हैं।हालंकि कांग्रेस की ओर से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए फिलहाल उम्मीवार घोषित नही हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

साल 2018 में थी अग्रवाल Vs अग्रवाल की कड़ी टक्कर

साल 2018 की बात करें तो बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल और कन्हैया अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर थी। 2018 में रायपुर साउथ में कुल 53 प्रतिशत वोट पड़े। बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल को 17,496 वोटों से हराया था। रायपुर साउथ विधानसभा सीट रायपुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं सुनील सोनी, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button