छत्तीसगढ़
Trending
राखड़ से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षाकर्मी की हुई मौत,झगरहा मुख्य मार्ग की घटना

झगरहा /शिक्षकीय काम संपन्न कर बुंदेली स्थित विद्यालय से अपने घर बालको लौट रही 29 वर्षीय सरकारी शिक्षिका रोशनी बंजारे की सड़क हादसे में मौत हो गई। झगड़हा गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार रोशनी मौके पर गिर पड़ी और उसकी वहां पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे मौके पर पहुंचे और जरूरी कार्रवाई की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका का पार्थिव सव मेडिकल कॉलेज की मरचुरी भेज दिया गया है।