छत्तीसगढ़
Trending
अब इनकम टैक्स की दिल्ली से रायपुर पहुंची भारी भरकम टीम ने, रायपुर में इन धनकुबेरों के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर। इनकम टैक्स विभाग ने रायपुर में छापेमारी की है. अबकी बार इनकम टैक्स ने रायपुर ब्लास्ट के संचालक संजय चौधरी, वॉलफ़ोर्ट ग्रुप के अनिल पारख समेत सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर छापा मारा है. छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली टीम ने मारा है।