उत्तर प्रदेश
Trending
भाजपा विधायक के आवास में फंदे पर लटककर युवक ने की खुदकुशी , तफ्तीश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक भाजपा विधायक के मीडिया सेल के कर्मचारी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के आवास में श्रेष्ठ तिवारी नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है।जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल का काम देखता था। हजरतगंज स्थित विधायक निवास में श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगा ली। विधायक के सरकारी आवास में खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुटी है।