दुर्गा महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2023 को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में गीतम विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम से डॉक्टर जोसेफ पाल मुख्य अतिथि एवं काउंसलर प्रभारी मोहम्मद जुनेद शामिल हुए कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से किया गया इसके पश्चात प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन के महत्व को छात्रों को समझना चाहिए और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों से लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जोसेफ पाल द्वारा छात्रों की मानसिक क्रियाशीलता पर टेस्ट के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक स्तर को जान कर उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। उप्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा टेस्ट में चयनित छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम के संचालन में डॉक्टर अजय कुमार चंद्राकर डॉक्टर सुभाष चंद्राकर डॉ राजेश शुक्ला डॉक्टर वसीमुद्दीन प्रोफेसर चेतना एवं प्रोफेसर गौरव जायसवाल ने भागीदारी की कार्यक्रम में 60 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।