दुबई से आए विमान के सिंक में मिला में 2 करोड़ रुपये का सोना मिला
दुबई से दिल्ली आए एक विमान में छिपाकर रखा गया चार किलो सोना कस्टम विभाग ने बरामद किया है. यह सोना हाथ धोने के लिए लगाए गए सिंक के नीचे छिपाकर रखा गया था. बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई गई है.
कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रहे एक विमान में सोना तस्करी कर लाया जा रहा है. 3 मार्च को यह विमान दुबई से मुंबई-हैदराबाद-पटना होते हुए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-2 पर पहुंचा.
कस्टम अधिकारियों ने विमान के शौचालय में लगे सिंक के नीचे कुछ संदिग्ध देखा. एक पाउट को टेप की मदद से वहां चिपकाया गया था. टीम ने इसे खोलकर देखा तो उसमें से लगभग चार किलो सोना मिला. कस्टम विभाग का मानना है कि किसी यात्री ने इसे दुबई में छिपाया होगा. आशंका जताई जा रही है कि यहां पर विमान की सफाई करने वाले या अन्य कर्मचारी द्वारा इसे निकाला जाना था, लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग ने गुप्त सूचना पर सोना बरामद कर लिया.
यात्री से 41 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद
सीआईएसएफ ने आईजीआई एयरपोर्ट से एक यात्री को 41 लाख विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है. आरोपी ने रकम बैग में छिपाकर रखी थी. सीआईएसएफ ने बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से यह डॉलर बरमाद हुए. इनकी कीमत भारतीय 41 लाख रुपये के बराबर बताई गई है.