खेलकूदमनोरंजन

दिल्ली की लगातार चौथी हार, मुंबई ने रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली. घर में एक और हार. दिन बदला, टीम बदली, पिच बदली मगर दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत नहीं. अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने मंगलवार को आईपीएल में अपना खाता भी खोला. दिल्ली की यह लगातार चौथी हार रही.

अंतिम ओवर का रोमांच अंतिम ओवर में पांच रन चाहिए थे. मुंबई के टिम डेविड और कैमरन ग्रीन पिच पर थे. इस ओवर में कैच छूटा, रन आउट बचा और आखिरी गेंद पर जीत मिली. यानी 20वें ओवर में वह सबकुछ घटा जो किसी की भी धड़कनें बढ़ा सकता था. दिल्ली ने 19.4 ओवर में 172 रन बनाए थे.

रोहित का बल्ला बोला कम उछाल ले रही पिच पर जहां दिल्ली के बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हो रही थी वहीं रोहित (65) का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 29 गेंद पर पचासा जड़ दिया. रोहित के बल्ले से 25 पारियों (दो साल बाद) के बाद यह अर्धशतकीय पारी आई.

पावरप्ले में ताबड़तोड़ दिल्ली ने पहले तीन ओवर में 29 रन बनाए थे तो मुंबई ने ताबड़तोड़ 42 रन टांग दिए. रोहित और ईशान किशन ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले.

दिल्ली का पहला छक्का जहां 13वें ओवर में अक्षर पटेल के बल्ले से आया था, वहीं मुंबई ने पावरप्ले में ही तीन छक्के जड़ दिए थे. तीनों रोहित के बल्ले से निकले. रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 44 गेंद पर 71 रन की साझेदारी कर मुंबई की जीत की नींव रख दी. आठवें ओवर में ईशान रनआउट हो गए.

उम्दा तिलक मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक का यह सीजन काफी अच्छा जा रहा है. एक बार फिर उन्होंने रोहित का अच्छा साथ निभाया और 29 गेंदों पर 41 रन बनाए. रोहित के साथ उन्होंने 50 गेंदों पर 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इनके बाद अंतिम ओवरों में टिम डेविड (13*) कैमरन ग्रीन (17*) ने 19 गेंद पर नाबाद 30 रन की साझेदारी से टीम को जीत दिला दी.

अक्षर और वॉर्नर ही चले दिल्ली के लिए सिर्फ अक्षर पटेल और डेविड वॉर्नर ही अर्धशतक लगा पाए. वॉर्नर ने सत्र का तीसरा अर्धशतक लगाया. हालांकि वॉर्नर सत्र में अभी तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं. वॉर्नर काफी धीमे खेले और उन्होंने 51 रन बनाने में 41 गेंद खर्च कीं. वहीं अक्षर पटेल की शानदार फॉर्म जारी रही. उन्होंने 25 गेंद पर 54 रन ठोक दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button