जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी को लगा झटका,गीतांजलि पटेल समेत तीन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने को महज कुछ ही दिन बाकि हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। केंद्रीय मंत्री के दौरे के साथ ही साथ पार्टियों के दल में फेरबदल का दौर भी चल रहा हैं। इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को (Chhattisgarh assembly election) बड़ा झटका लगा हैं। पार्टी के 3 दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।खबरों के मुताबिक चंद्रपुर की JCCJ के गीतांजलि पटेल, खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया और मानपुर से संजीद ठाकुर ने कांग्रेस में शामिल हो गए। दीपक बैज और टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि कुछ ही दिनों में आचार संहिता लगने वाला है। जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इधर उम्मीदवारों (CG Politics) की सूची जारी नहीं होने से दावेदारों की धड़कने तेज हो गई है। फिलहाल चुनाव से पहले ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को बड़ा झटका लगा है।