Sports news. भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा मैदान पर वापसी कर चुके हैं. हालांकि, वह अभी घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में उनका नाम है, लेकिन उससे पहले उन्हें अपना फिटनेस साबित करना होगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में जडेजा ने तमिलनाडु की दूसरी पारी में धारदार गेंदबाजी करते हुए सात बल्लेबाजों को आउट किया.
तमिलनाडु की पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले जडेजा दूसरी पारी में शानदार लय में दिखें. उन्होंने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए. इस दौरान इस ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने 3 मेडन ओवर भी डाला. पहली पारी में जडेजा ने 24 ओवर में 48 रन देकर तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा.
15 रनों पर आउट हुए जडेजा
बाएं हाथ के जडेजा हालांकि पहली पारी में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 23 गेंदों को सामना करते हुए 3 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया. हालांकि, उनके पास दूसरी पारी में गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाने का मौका होगा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की पहली पारी 324 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए बाबा इंद्रजीत (66), विजय शंकर (53) और शाहरुख खान (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. सौराष्ट्र के लिए युवराज सिंह दोडिया ने 4 विकेट लिए जबकि धर्मेंद्र जडेजा को 3 सफलता मिली. जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी 192 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए चिराग जानी ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. इस तरह तमिलनाडु को पहली पारी में 132 की बढ़त मिली लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाज दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए जिससे टीम 133 रनों पर ऑल आउट हो गई. सौराष्ट्र को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला और टीम ने गुरुवार का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 4 रन बनाए. तमिलनाडु से जीत के लिए अंतिम दिन उसे 262 रन चाहिए.