छत्तीसगढ़
Trending
कांग्रेस से टिकिट नहीं मिली तो गोंडवाना से लड़ेंगे मनेंद्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक…आडियो हुआ वायरल..
मनेंद्रगढ़ : चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियारों में टिकट और दल बदल की राजनीति जोर पकड़ रही है ऐसा ही एक मामला मनेंद्रगढ़ विधानसभा से देखने को मिल सकता है जहा कांग्रेस विधायक डॉ विनय जयसवाल का आडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल…वायरल आडियो में विधायक अपने कार्यकर्ता से टिकिट को लेकर चर्चा कर रहे हैं।टिकिट को लेकर विधायक ने कहा इस बार नही मिल रहा है टिकिट…विधायक ने जयप्रकाश नाम के कार्यकर्ता से बात करते हुए कह रहे हैं गोंडवाना से लड़ लू ।विधायक ने कहा चिरमिरी से हम लोग 15 हजार वोट निकल लेंगे और 10 हजार वोट गोंडवाना का रखा हुआ है।विधायक ने अपने कार्यकर्ता से कहा तैयारी करो फिर…