एयर इंडिया विमान में क्रू से मारपीट पर दिल्ली लौैटा विमान
नई दिल्ली . आईजीआई एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान में क्रू सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक यात्री ने दो कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और हाथापाई की. इससे नाराज होकर पायलट ने विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया. आरोपी यात्री जसकिरत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एयर इंडिया के विमान एआई 111 ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही एक यात्री कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. चेतावनी के बाद भी वह नहीं माना. उसने दो कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद पायलट ने विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी और कुछ देर ही विमान को उतार लिया गया. सीआईएसएफ की टीम ने कपूरथला के जसकिरत सिंह को उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला के बाल खींचे
सुबह 6.35 बजे विमान ने उड़ान भरी थी. करीब एक घंटे बाद जसकिरत जबरन एल-2 गेट खोलने लगा. एयर होस्टेस ने जब उसे रोका तो वह उन्हें धमकाने लगा. उसने एक एयर होस्टेस के बाल खींचकर गिरा दिया. यात्रियों की मदद से उसे काबू किया. विमान 8.30 बजे दिल्ली लौटा.