अमेरिका ने छात्र और पयर्टक वीजा का शुल्क को बढ़ाने का फैसला किया है. अब विद्यार्थियों या अमेरिका घूमने के लिए जाने वाले लोगों को 25 डॉलर ज्यादा खर्च करने होंगे.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा, गैर-आप्रवासी वीजा शुल्क में वृद्धि की जा रही है. पर्यटक वीजा, छात्र वीजा और एक्सचेंज विजिटर वीजा की फीस 160 डॉलर से बढ़ाकर 185 डॉलर कर दी गई है. नई वीजा दरें 30 मई से लागू होंगीं. मंत्रालय ने कहा, इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों (एच, एल, ओ, पी, क्यू और आर श्रेणियों) के लिए भी वीजा के शुल्क में इजाफा हुआ है. अस्थायी कर्मचारियों को अब 205 की जगह 315 डॉलर वीजा शुल्क देना होगा. हालांकि, नए वीजा शुल्क लागू होने से कांसुलर शुल्क प्रभावित नहीं होंगे, जिसमें दो साल के निवास के आवश्यक शुल्क की छूट शामिल है. बता दें कि भारत से लाखों विद्यार्थी और पर्यटक हर साल अमेरिका जाते हैं. वर्ष 2022 में भारत से करीब 1.25 लाख विद्यार्थी अमेरिका गए थे.